मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को बैन करने के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' को ब्लॉक करने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र को नोटिस जारी किया।
जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एमएम सुंदरेश की खंडपीठ ने निर्देश दिया कि केंद्र सुनवाई की अगली तारीख पर आदेश से संबंधित ओरिजिनल रिकॉर्ड पेश करे।
अगली सुनवाई अप्रैल में होगी।
पीठ पत्रकार एन राम, एडवोकेट प्रशांत भूषण और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की ओर से दायर याचिका और एडवोकेट एमएल शर्मा की ओर से दायर एक अन्य याचिका पर विचार कर रही थी।