कोरोना का प्रकोप : गुजरात राज्यसभा चुनाव को लेकर दाखिल याचिका पर जल्द सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट

Update: 2020-03-24 02:15 GMT

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ जरूरी मामलों की ही सुनवाई करने का फैसला किया गया है। इस बीच सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उस मामले में जल्द सुनवाई के लिए सहमति जताई है जिसमें गुजरात में 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव संबंधी याचिका है।

दरअसल सोमवार को वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने भाजपा के विधायक पाबूभाई वीरम्भा मानेक की ओर से दाखिल याचिका को मेंशन किया और राज्यसभा सीट के चुनाव में वोट देने की अनुमति देने के लिए सुप्रीम कोर्ट से  जरूरी आदेश मांगे। मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे ने जल्द सुनवाई के लिए सहमति जताई।

गौरतलब है कि मानेक बीजेपी विधायक हैं जिनका चुनाव पहले रद्द कर दिया गया था। उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आदेश को चुनौती दी है।

याचिका में अनुरोध किया गया है कि उन्हें राज्यसभा सीट के चुनाव के दौरान मतदान करने की अनुमति देने के लिए अदालत शीघ्र सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करे।

Tags:    

Similar News