AG लंबित कॉलेजियम प्रस्तावों पर सुप्रीम कोर्ट के साथ 'संवेदनशील जानकारी' शेंयर करेंगे

Update: 2024-09-14 06:45 GMT

अटॉर्नी जनरल (AG) आर वेंकटरमानी ने शुक्रवार (13 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह हाल ही में कॉलेजियम की कुछ सिफारिशों के बारे में कुछ 'संवेदनशील जानकारी' साझा करना चाहते हैं, जो केंद्र सरकार के पास लंबित हैं।

AG केंद्र सरकार की ओर से जनहित याचिका में पेश हुए, जिसमें जजों की नियुक्तियों के लिए कॉलेजियम प्रस्तावों के समयबद्ध कार्यान्वयन के लिए निर्देश मांगे गए।

AG ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ से कहा,

"मुझे कुछ जानकारी मिली है। मैं इसे साझा करूंगा, जानकारी गोपनीय और संवेदनशील है, मैं इसे रिकॉर्ड में रखना चाहूंगा।"

सीजेआई ने एजी से कहा,

"मिस्टर अटॉर्नी बस इसे सुलझा लें, मैंने पिछले हफ्ते आपसे बात की थी।"

पीठ अब 20 सितंबर को मामले की सुनवाई करेगी।

जुलाई में सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने निम्नलिखित हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की सिफारिश की थी। इन प्रस्तावों को केंद्र सरकार द्वारा अभी क्रियान्वित किया जाना है।

सिफारिशें इस प्रकार हैं:

1. जस्टिस मनमोहन को दिल्ली हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने का प्रस्ताव किया गया है। वह वर्तमान में दिल्ली हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस हैं।

2. जस्टिस एम एस रामचंद्र राव (वर्तमान में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस) को वर्तमान चीफ जस्टिस डॉ. बी आर सारंगी के 19.7.2024 को रिटायर होने पर झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है।

3. जस्टिस राजीव शकधर (दिल्ली हाईकोर्ट के जज) - हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस (जस्टिस रामचंद्र राव के झारखंड ट्रांसफर होने पर उत्पन्न होने वाली भावी रिक्ति पर)।

4. जस्टिस सुरेश कैत (दिल्ली हाईकोर्ट के जज) - जम्मू-कश्मीर एंड लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस (वर्तमान चीफ जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह को पदोन्नत करने के प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने पर उत्पन्न होने वाली भावी रिक्ति पर)।

5. जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया (पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जज) - मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस।

6. जस्टिस नितिन जामदार (बॉम्बे हाईकोर्ट के जज) - केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस।

7. जस्टिस ताशी रबस्तान (जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के जज) - मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस (16 अगस्त को वर्तमान चीफ जस्टिस वैद्यनाथन के रिटायर होने के बाद)।

8. जस्टिस के आर श्रीराम (बॉम्बे हाईकोर्ट के जज) - मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस।

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बीआर गवई के कॉलेजियम द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया।

केस टाइटल: हर्ष विभोर सिंघल बनाम भारत संघ रिट याचिका(याचिकाएं) (सिविल) नंबर्स 702/2023

Tags:    

Similar News