सर्वे में कहा गया दिल्ली में 18 साल से 25 साल के उम्र के लोगों को बिना उम्र प्रमाण पत्र के आसानी से मिलते हैं शराब
कम उम्र में शराब पीने को लेकर तमाम हो हल्ला के बावजूद राजधानी दिल्ली में 18 साल से 25 साल की उम्र के लोगों को आसानी से शराब मिल रहा है और इसके लिए उन्हें उम्र प्रमाण पत्र तक नही ंदेना पड़ रहा जबकि शराब के सेवन की उम्र 25 साल तय की गई है। एक सर्वे में कहा गया है कि राजधानी में शराब की दुकानों, बार, पब और रेस्टोरेंट में आसानी से बिना उम्र प्रमाण पत्र से 25 साल से कम उम्र के लोगों को शराब दी जा रही है।
कम्युनिटी अगेन्स्ट ड्रंकन ड्राइविंग एनजीओ द्वारा किए गए सर्वे में देखा गया कि दिल्ली एक्साइज कानून और 25 साल से कम उम्र के लोगों को शराब देने पर रोक संबंधी कानून कितना कारगर है। दिल्ली सरकार से इन तथ्यों को साझा किया जाने वाला है। एक अगस्त से लेकर 31 अगस्त के बीच दिल्ली में 50 शराब की दुकानों, रेस्टोरेंट और अन्य शराब की उलब्धता वाले स्थान पर की गई और इसमें 600 लोगों पर सर्वे किया गया।
रोड सेफ्टी एक्सपर्ट और फाउंडर सीएडीडी प्रिंस सिंघल ने बताया कि 50 जगहों पर सर्वे किया गया। सर्वे में 6000 लोगों को लिया गया इनमें 3976 आदमी और 2024 महिलाओं पर य ेसर्वे किया गया। ये तमाम लोग 18 साल से लेकर 25 साल के बीच के थे। इन उम्र के लोगों को आसानी से बिना उम्र प्रमाण पत्र के शराब मिल रहे हैं। सरकारी शराब की दुकान, पब और बार में एक्साइज डिपार्टमेटं और पुलिस किसी की कोई चेकिंग नहीं है और कहीं भी उम्र की जांच नहीं हो रही है और इस तरह जो कानून बनाया गया है उसका मजाक बनाया जा रहा है। इस कारण दिल्ली की सड़कों पर लोगों की जान जा रही है। सिंघल ने बताया कि दिल्ली सरकार के साथ सर्वे को शेयर किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका, कनाडा, यूके और अन्य जगहों पर शराब की दुकानों पर शराब बेचने के वक्त कई एेतियात है जिसमें कम उम्र के बच्चों को शराब बेचने पर भारी जुर्माना और सजा है। सीएडीडी उस केस में आगे लाया है जिसमें शराब की बोतलों पर चेतावनी के लिए तस्वीर के इस्तेमाल की बात कही है। ड्रंकन ड्राइविंग को रोकने के लिए ये एेतियात बरतने के लिए कहहा गया है।