राम जेठमलानी ने लाइवलॉ के हिंदी पोर्टल की शुरुआत की, पहला कानूनी खबरों का हिंदी पोर्टल
LiveLaw News Network
19 Sept 2017 12:29 PM IST
टीम लाइवलॉ को अपने पाठकों को ये बताते हुए अत्याधिक खुशी हो रही है कि आज हमारा हिंदी पोर्टल लांच किया गया है। कानून के लीजेंड और सांसद राम जेठमलानी ने हमारा निमंत्रण स्वीकार करते हुए बटन क्लिक कर इसकी शुरुआत की।
हिंदी पोर्टल की शुरुआत राम जेठमलानी के दफ्तर में हुई और इस मौके पर हमारी मैनेजिंग एडिटर प्रभाती नायक मिश्रा, हमारे मुख्य मार्गदर्शक और सुप्रीम कोर्ट के वकील पीवी दिनेश व वकील संधू भी मौजूद रहे।
सुप्रीम कोर्ट के वकील और लाइव लॉ में लगातार अपना सहयोग देने वाले नमित सक्सेना और अवनी बंसल भी आयोजन में शामिल हुए। राम जेठमलानी ने लाइवलॉ के नए कदम पर शुभकामनाएं दीं।
लाइवलॉ को http://hindi.livelaw.in/ पर देखा जा सकता है और इसमें सारी खबरें हिंदी में होंगी। इसके पीछे सोच ये है कि कानून संबंधी मसले समाज के दूर दराज के लोगों तक भी पहुंचे। कानून में हो रहे डवलपमेंट तक पहुंच ना पाने की वजह से कोई भी प्रभावित नहीं होना चाहिए। हमारा ये कर्तव्य है कि अपनी कानून संबंधी खबरों के जरिए आम आदमी तक जागरूकता पहुंचाई जाए। लाइवलॉ का मानना है कि भाषा एेसे मामलों में रुकावट नहीं होनी चाहिए।
हम अपने सभी पाठकों और सहयोगियों को धन्यवाद करते हैं जो लगातार हमारे साथ हैं। हम अपने आलोचकों को हमे मजबूत बनाने के लिए धन्यवाद देते हैं। शुभकामनाएं देने के लिए हम बार के वरिष्ठ सदस्यों व बेंच के सदस्यों का भी आभार व्यक्त करते हैं। हम पूरी तरह उम्मीद करते हैं कि लाइवलॉ के अंग्रेजी पोर्टल की तरह हिंदी में भी कानूनी पत्रकारिता का स्तर बरकरार रखेंगे। इसके लिए हम अपने पाठकों से सहयोग मांगते हैं और उम्मीद करते हैं कि वो इस पोर्टल का भी उसी तरह स्वागत करेंगे।
इसके साथ ही हम इंडिपेंडेंट एंड पब्लिक स्प्रिटिड (IPS) मीडिया फाउंडेशन का हमारे प्रयासों में सहयोग करने के लिए धन्यवाद करते हैं।