मृत्युदंड के मानसिक स्वास्थ्य परिप्रेक्ष्य पर परिचर्चा : जस्टिस मुरलीधर करेंगे संबोधित

LiveLaw News Network

19 Oct 2021 10:08 AM GMT

  • मृत्युदंड के मानसिक स्वास्थ्य परिप्रेक्ष्य पर परिचर्चा : जस्टिस मुरलीधर करेंगे संबोधित

    भारत में मौत की सजा पाने वाले कैदियों के बीच मानसिक बीमारियों और बौद्धिक अक्षमता को समझने के लिए प्रोजेक्ट 39ए के पांच साल पूरे होने पर डेथवर्थी: ए मेंटल हेल्थ प्रोस्पेक्टिव ऑफ द डेथ पेनल्टी विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की जा रही है।

    यह परिचर्चा 20 अक्टूबर 2021 को शाम 5:30 बजे आयोजित होगी।

    पैनल में शामिल हैंः-

    • न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर (मुख्य न्यायाधीश, उड़ीसा हाईकोर्ट)

    • प्रोफेसर प्रतिमा मूर्ति (निदेशक, निमहंस बैंगलोर)

    • प्रोफेसर संजीव जैन (मनोचिकित्सा विभाग, निमहंस बैंगलोर)

    • मैत्रेयी मिश्रा (प्रमुख लेखक, डेथवर्थी)

    लाइव लॉ के यूट्यूब चैनल पर इसे लाइव देखें:

    https://youtu.be/q4tRBGTpZeg

    Next Story