सुप्रीम कोर्ट ने 26 मई से 13 जुलाई तक आंशिक अवकाश अवधि में बैठने वाली पीठों की सूची जारी की

Praveen Mishra

16 May 2025 9:13 PM IST

  • सुप्रीम कोर्ट ने 26 मई से 13 जुलाई तक आंशिक अवकाश अवधि में बैठने वाली पीठों की सूची जारी की

    सुप्रीम कोर्ट ने उन पीठों को अधिसूचित किया है जो 26 मई, 2025 से 13 जुलाई, 2025 तक "आंशिक न्यायालय कार्य दिवसों" के दौरान कार्य करेंगी।

    26.05.2025 से 01.06.2025 तक

    चीफ़ जस्टिस और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह

    जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता

    जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संजय कुमार

    जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस अरविंद कुमार

    जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा

    02.06.2025 से 08.06.2025 तक

    जस्टिस संजय करोल और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा

    जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस एसवीएन भट्टी

    जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह

    09.06.2025 से 15.06.2025 तक

    जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस मनमोहन

    जस्टिस एसवीएन भट्टी और जस्टिस प्रसन्ना भलचंद्र वरले

    16.06.2025 से 22.06.2025 तक

    जस्टिस उज्जल भुइयां और जस्टिस मनमोहन

    जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस प्रसन्ना भलचंद्र वरले

    23.06.2025 से 29.06.2025 तक

    जस्टिस के. वी. विश्वनाथन और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह

    जस्टिस उज्जल भुइयां और जस्टिस के. विनोद चंद्रन

    जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस जॉयमाल्या बागची

    जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस के. विनोद चंद्रन

    30.06.2025 से 06.07.2025 तक

    जस्टिस पमिदिघंटम श्री नरसिम्हा और जस्टिस आर. महादेवन

    जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह

    07.07.2025 से 13.07.2025 तक

    जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमाल्या बागची

    जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस केवी विश्वनाथन

    जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस आर. महादेवन

    आंशिक न्यायालय कार्य दिवसों के दौरान, रजिस्ट्री रजिस्ट्री के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सदस्यों के लिए सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक खुली रहेगी, सिवाय ग्रुप-सी (गैर-लिपिकीय) कर्मचारियों के, जिनके मामले में समय शनिवार (12 जुलाई, 2025 के अलावा), रविवार और छुट्टियों को छोड़कर सभी दिनों में सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा, जब यह बंद रहेगा।

    Next Story