याचिका खारिज होने पर आत्महत्या की धमकी देने वाले याचिकाकर्ता को सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा

Shahadat

13 Aug 2024 5:35 PM IST

  • याचिका खारिज होने पर आत्महत्या की धमकी देने वाले याचिकाकर्ता को सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा

    जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस आर. महादेवन की सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने याचिकाकर्ता को व्यक्तिगत रूप से सुना, जिसने इंजीनियरिंग कॉलेजों में कई मुद्दों को इंगित करते हुए याचिका दायर की।

    हिंदी में बोलने वाले याचिकाकर्ता ने अदालत को बताया कि वह सुप्रीम कोर्ट और अन्य मंचों के समक्ष उपाय खोजने के लिए इधर-उधर भटक रहा है। याचिकाकर्ता ने याचिका में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के कई जजों, प्रधानमंत्री और भारत के राष्ट्रपति के सचिव को प्रतिवादी के रूप में जोड़ा था।

    जस्टिस खन्ना ने उनसे हिंदी में बात करते हुए कहा:

    "आपने जिस तरह से मसौदा तैयार किया है, कोई उपाय नहीं निकल पाएगा किस जज के सामने।"

    हालांकि, याचिकाकर्ता ने अदालत को धमकी दी कि वह आत्महत्या कर लेगा।

    उसने कहा:

    "मैं आत्महत्या कर लूंगा"।

    जस्टिस खन्ना ने उनसे कहा कि वे इस तरह से न बोलें।

    उन्होंने कहा:

    "आप इतने कमज़ोर नहीं हैं..."

    जस्टिस खन्ना ने फिर याचिका का निपटारा करते हुए आदेश लिखाया लेकिन याचिकाकर्ता ने फिर से अदालत को धमकाया, जिससे जज नाराज़ हो गए।

    जस्टिस खन्ना ने कहा:

    "आप अपनी सीमा से निकल रहे हैं। कृपया...चुप कर जाइए। अगर आप अपने आप को इतना कमज़ोर समझते हैं। ऐसे आप हमें कहेंगे तो वस्तुतः आप हमें धमकी दे रहे हैं।"

    जस्टिस संजीव खन्ना:

    "इसमें मैंने आपको समझा है, आपको कुछ दिक्कत है तो कानूनी सहायता मिलेगी, वो समझा देंगे। आपको थोड़ी काउंसिलिंग की जरूरत है (मैंने आपके मामले को समझने की कोशिश की है... अगर आपको कोई दिक्कत है तो कृपया सुप्रीम कोर्ट की कानूनी सहायता के लिए संपर्क करें। आपको इस मामले में कुछ काउंसलिंग की जरूरत है।"

    Next Story