अदालत का आदेश न होने तक बड़ी बहन को छोटी बहन की संरक्षकता का कानूनी अधिकार नहीं: सुप्रीम कोर्ट
Shahadat
16 Feb 2024 12:52 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने महिला द्वारा अपनी छोटी बहन की पेशी के लिए दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण मामले में हाल ही में कहा कि बड़ी बहन के पास संरक्षकता का कानूनी अधिकार नहीं है, सिवाय इसके कि जब सक्षम न्यायालय ने कोई आदेश दिया हो।
जस्टिस अनिरुद्ध बोस और संजय कुमार की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता का मामला खारिज करते हुए कहा,
"हमें नहीं लगता कि बंदी प्रत्यक्षीकरण की प्रकृति में राहत की मांग करने वाली रिट याचिका याचिकाकर्ता की शिकायत के लिए उचित कार्यवाही है।"
हालांकि, न्यायालय ने याचिकाकर्ता को संरक्षकता की मांग करते हुए उचित न्यायालय से संपर्क करने की स्वतंत्रता दी, "यदि तथ्य उचित हों"।
कोर्ट ने कहा,
"बड़ी बहन को अपनी बहन पर संरक्षकता निभाने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है, जब तक कि सक्षम क्षेत्राधिकार वाले न्यायालय से कोई आदेश न हो।"
मामले के तथ्यों को दोहराने के लिए याचिकाकर्ता ने शुरू में अपनी बहन (प्रतिवादी नंबर 9/) को पेश करने की मांग करते हुए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के साथ हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उनकी शिकायत है कि प्रतिवादी नंबर 4 (उसकी बहन भी है) ने अपने पति के साथ मिलकर प्रतिवादी नंबर 9 को अवैध रूप से कस्टडी में लिया और उसे कनाडा ले जाने वाला है।
हाईकोर्ट ने इस संबंध में नोटिस जारी किया, हालांकि केवल राज्य प्राधिकारियों को। जब स्टेटस रिपोर्ट दायर की गई तो यह सामने आया कि आर9 ने नोटरी पब्लिक द्वारा इस आशय का विधिवत नोटरीकृत हलफनामा निष्पादित किया कि वह स्वेच्छा से आर4 और उसके पति के साथ रह रही है।
मामले के इस परिप्रेक्ष्य में हाईकोर्ट के समक्ष याचिकाकर्ता की याचिका का निपटारा किया गया, जिससे उसके लिए अन्य शिकायतों के निवारण के लिए सक्षम न्यायालय/प्राधिकरण से संपर्क करने का रास्ता खुला हो गया।
हाईकोर्ट के आदेश से दुखी होकर याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर विचार करने से इनकार किया और याचिका खारिज कर दी।