सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के 3 एडिशनल जजों की स्थायी नियुक्ति की सिफारिश की
Praveen Mishra
20 March 2025 4:43 PM IST

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के तीन एडिशनल जजों, जिनमें दो महिलाएँ शामिल हैं, को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है।
कॉलेजियम ने अपनी बैठक में, जो बुधवार (19 मार्च) को आयोजित हुई, निम्नलिखित एडिशनल जजों को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी:
(i) श्री जस्टिस सुमीत गोयल,
(ii) श्रीमती जस्टिस सुदीप्ति शर्मा, और
(iii) सुश्री जस्टिस कीर्ति सिंह।
Next Story

