07 फरवरी को होंगे सभी बार एसोसिएशनों के चुनाव : दिल्ली हाईकोर्ट

Shahadat

20 Dec 2024 9:22 AM IST

  • 07 फरवरी को होंगे सभी बार एसोसिएशनों के चुनाव : दिल्ली हाईकोर्ट

    दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में आदेश दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी में सभी बार एसोसिएशनों के चुनाव 07 फरवरी, 2025 को होंगे।

    जस्टिस यशवंत वर्मा, जस्टिस रेखा पल्ली और जस्टिस सी हरि शंकर की फुल बेंच ने वकीलों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्तुतीकरणों पर विचार करने के साथ-साथ चुनाव शीघ्रता से कराने के लिए उठाए जाने वाले विभिन्न प्रारंभिक कदमों को ध्यान में रखते हुए तिथि तय की।

    न्यायालय ने आदेश दिया,

    "दिल्ली में सभी बार एसोसिएशनों के चुनाव अब 07 फरवरी 2025 को होंगे, बशर्ते कि उस प्रक्रिया में कोई कानूनी बाधा या बाधा उत्पन्न न हो।"

    पीठ ने दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (DHCBA) चुनाव से संबंधित औपचारिकताओं के समापन से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को भी शीघ्रता से आगे बढ़ने का निर्देश दिया।

    इसने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि आपत्तियों के निपटान सहित सभी प्रक्रियाएं तत्काल और कानून के अनुसार पूरी की जाएं।

    न्यायालय ने कहा,

    "हम DHCBA की जांच प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देते हैं कि 10 जनवरी 2025 को या उससे पहले सभी कदम उठाए जाएं और पूरे किए जाएं। हम सक्षम अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश देते हैं कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद गठित होने वाला चुनाव आयोग अपना काम शुरू करे।"

    मार्च में फुल बेंच ने कहा कि दिल्ली में सभी बार एसोसिएशनों की कार्यकारी समिति के चुनाव एक ही दिन एक साथ दो साल की समान अवधि के लिए आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष के लिए इसे 19 अक्टूबर को आयोजित करने का आदेश दिया गया। फुल बेंच द्वारा मामले को 27 नवंबर तक स्थगित किए जाने के बाद महिला वकीलों अदिति चौधरी और शोभा गुप्ता द्वारा दो एसएलपी दायर की गईं, जिसमें आगामी बार चुनावों में महिला वकीलों के लिए आरक्षण की मांग की गई। बाद में न्यायालय ने चुनावों को 13 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया।

    सुप्रीम कोर्ट ने आगामी दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनावों में महिला वकीलों के लिए 3 पदों के आरक्षण का निर्देश दिया। इसके अलावा, जिला बार एसोसिएशनों में न्यायालय ने निर्देश दिया कि कोषाध्यक्ष का पद तथा अन्य कार्यकारी समिति के 30% पद महिला वकीलों के लिए आरक्षित रहेंगे (जिनमें वे भी शामिल हैं जो पहले से ही महिलाओं के लिए आरक्षित हैं)।

    केस टाइटल: नितिन कुमार एडवोकेट बनाम बार काउंसिल ऑफ दिल्ली एवं अन्य तथा अन्य संबंधित मामले

    Next Story