UAE में हिरासत में लिए गए सेलीना जेटली के भाई के लिए प्रभावी कानूनी सहायता सुनिश्चित की जाए: दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश
Praveen Mishra
3 Nov 2025 5:10 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को अभिनेत्री सेलीना जेटली की याचिका पर नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने भाई — सेवानिवृत्त मेजर विक्रांत कुमार जेटली — के लिए यूएई में गिरफ्तारी और हिरासत के दौरान प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व की मांग की है।
जस्टिस सचिन दत्ता ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा और सुनवाई की अगली तारीख 4 दिसंबर तय की। सेलीना जेटली सुनवाई के दौरान स्वयं कोर्ट में मौजूद रहीं।
कोर्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे उनके भाई को कानूनी सहायता और परिवार से संपर्क सुनिश्चित करें, और इसके लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए जो परिवार को नियमित जानकारी देता रहे।
सरकार की ओर से बताया गया कि भारतीय दूतावास ने कॉन्सुलर एक्सेस प्रदान कर दिया है, लेकिन अभिनेत्री की ओर से कहा गया कि वह अब तक अपने भाई से संपर्क नहीं कर पाई हैं।
याचिका में कहा गया कि सेलीना के भाई को सितंबर 2023 से यूएई में अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है। वह 2016 से MATITI Group में कार्यरत थे।
सेलीना ने आरोप लगाया कि एक साल बीतने के बावजूद विदेश मंत्रालय उनके भाई की स्थिति या कानूनी प्रक्रिया की जानकारी नहीं दे पाया है और अब तक सिर्फ चार कॉन्सुलर मुलाकातें हुई हैं।
उन्होंने सरकार से अपने भाई के लिए कानूनी सहायता, सीधा संवाद और नियमित कॉन्सुलर संपर्क की मांग की है।

