कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव के दौरान वकील की गोली मारकर हत्या

LiveLaw News Network

18 Dec 2021 4:19 PM IST

  • कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव के दौरान वकील की गोली मारकर हत्या

    कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव के दौरान शुक्रवार (17 दिसंबर) को हुई फायरिंग में कानपुर के एक वकील गौतम दत्त (30) की मौत हो गई।

    हिंदी दैनिक अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को बार एसोसिएशन चुनाव में हंगामे और हंगामे के बीच मतदान स्थगित होने के बाद चुनावी रंजिश को लेकर गौतम दत्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    इस मामले में पुलिस ने मृतक अधिवक्ता की मौसी संगीता द्विवेदी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। एक नामजद और तीन अज्ञात लोगों पर आईपीसी की धारा 302 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    एफआईआर के अनुसार शाम करीब पांच बजे अधिवक्ता गौतम दत्त अपने चैंबर के सामने कुछ अन्य अधिवक्ताओं के साथ चुनावी मामले पर चर्चा कर रहे थे, तभी तरुण गुप्ता नामक युवक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और गौतम पर गोली चला दी।

    दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार चुनाव रद्द होने से कोर्ट परिसर में स्थिति बिगड़ गई और चुनाव लड़ रहे दो उम्मीदवारों के प्रतिद्वंद्वी गुट आमने-सामने आ गए और फायरिंग हुई और गोली मृतक को लगी।

    पुलिस ने कहा है कि वकील को गोलियां लगीं और उन्हें तुरंत लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    Next Story