'अमीर पैसे देता है और गरीब दुआएं', चीफ जस्टिस ने किया कानूनी सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन
Avanish Pathak
24 Feb 2023 9:14 PM IST
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमाथ ने शुक्रवार को हाईकोर्ट लीगल सर्विसेज़ कमेटी, जबलपुर के लिए चयनित पैनल लॉयर्स के लिए तीन दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस सुजॉय पॉल और जस्टिस विवेक अग्रवाल भी मौजूद थे।
इस अवसर पर चीफ जस्टिस ने पैनल लॉयर्स की ओर से दी जाने वाली कानूनी सहायता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि गरीब और कमजोरों की मदद करना, सबसे पवित्र काम है, जिसे एक वकील कर सकता है।
उन्होंने कहा कि जो वकील ऐसी सहायता कर रहे हैं, उन्हें अपना सिर गर्व से ऊंचा रखना चाहिए। उन्होंने कहा, अमीर आदमी पैसे देता है, और गरीब इंसान दुआएं देता हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी पैनल लॉयर्स को खुद को कानूनी सहायताओं के लिए समर्पित करना चाहिए।
कार्यक्रम में एमपी राज्य न्यायिक अकादमी के निदेशक कृष्णमूर्ति मिश्रा भी मौजूद थे। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में प्रशिक्षण कार्यक्रम के तरीकों ओर योजनाओं कें बारे में चर्चा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 126 वकीलों को चुना गया है।