तेलंगाना हाईकोर्ट ने नौ वकीलों को सीनियर एडवोकेट के डेसिग्नेशन दिया
LiveLaw News Network
6 Nov 2021 6:36 AM

तेलंगाना हाईकोर्ट के फुल कोर्ट ने 9 अधिवक्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ता (Senior Advocate) के रूप में नामित किया है।
उनके नाम इस प्रकार हैं-
1. अब्दुल मुकीद कुरैशी
2. नागेश्वर राव पी
3. नारायण रेड्डी बी
4. प्रभाकर जे
5. प्रभाकर चंद्र मौली एम
6. प्रताप नारायण संघी
7. रामचंद्र राव जे
8. रविंदर रेड्डी अय्यदापु
9. वेणु गोपाल ई.वी
अधिवक्ता अधिनियम, 1961 की धारा 16 (2) सहपठित दिशानिर्देश संख्या 5 (viii) और 8 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए सीनियर एडवोकेट के डेसिग्नेशन प्रदान किये गये हैं।
अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
Next Story