तमिलनाडु न्यायिक अकादमी ने ई-फाइलिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि पर ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया
LiveLaw News Network
15 March 2021 3:20 PM IST
तमिलनाडु राज्य न्यायिक अकादमी ने हाल ही में ई-फाइलिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि पर ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी समेत पूरे राज्य के 308 वकीलों को ई-कोर्ट सेवाओं, ई-फाइलिंग, ई-भुगतान, ई-समन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपयोग, ई-कोर्ट मोबाइल, कोर्ट कॉम्प्लेक्स आदि में ऐप, सर्विस डिलीवरी के उपयोग के बारे में मास्टर ट्रेनर्स (न्यायिक अधिकारियों) द्वारा ट्रेनिंग दी गई।
अब ये वकील अपने जिले में अपने संबंधित बार के अधिवक्ताओं को ट्रेंड करेंगे।
ये ट्रेनिंग प्रोग्राम मद्रास हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति टी.एस. शिवनगनम और तमिलनाडु राज्य न्यायिक अकादमी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की अध्यक्षता में कंप्यूटर समिति के निर्देशानुसार, आयोजित किए जाते हैं।
मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति संजीब बनर्जी तमिलनाडु राज्य न्यायिक अकादमी के संरक्षक प्रमुख हैं।
यह कार्यक्रम तीन न्यायिक अकादमी (तमिलनाडु राज्य न्यायिक अकादमी, चेन्नई और मदुरै और कोयम्बटूर में क्षेत्रीय केंद्र) से लाइव टेलीकास्ट भी किया गया।