सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में तीन वकीलों, तीन न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की, एक नाम को दोहराया
LiveLaw News Network
4 Sept 2021 7:16 AM

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक सितंबर 2021 को हुई अपनी बैठक में राजस्थान हाईकोर्ट में निम्नलिखित अधिवक्ताओं को न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी:
1. एडवोकेट गणेश राम मीणा,
2. एडवोकेट सुदेश बंसल, और
3. एडवोकेट अनूप ढांड।
इसके अतिरिक्त, कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट में निम्नलिखित न्यायिक अधिकारियों को न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी:
1. उमा शंकर व्यास,
2. विनोद कुमार भरवानी, और
3. मदन गोपाल व्यास।
कॉलेजियम ने फरजाद अली (वर्तमान में अधिवक्ता) का नाम भी दोहराया है।
Next Story