सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुवाहाटी हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में तीन एडवोकेटऔर दो न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की
LiveLaw News Network
4 Sept 2021 11:39 AM IST

Gauhati High Court
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक सितंबर, 2021 को हुई अपनी बैठक में गुवाहाटी हाईकोर्ट में निम्नलिखित व्यक्तियों को न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी:
ये नाम इस प्रकार हैंः
1. एडवोकेट काखेतो सेमा,
2. एडवोकेट देवाशीष बरुआ, और
3. एडवोकेट अरुण देव चौधरी।
न्यायिक अधिकारी:
4. मालाश्री नंदी, और
5. मार्ली वानकुंग।
सिफारिशी पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
Next Story

