कर्नाटक हाईकोर्ट के छह अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी किया गया

LiveLaw News Network

6 Sept 2021 8:52 PM IST

  • कर्नाटक हाईकोर्ट के छह अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी किया गया

    Karnataka High Court

    राष्ट्रपति ने कर्नाटक हाईकोर्ट के छह अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की।

    ये छह अतिरिक्त न्यायाधीश हैं:

    1. जस्टिस नेरनहल्ली श्रीनिवासन संजय गौड़ा,

    2. जस्टिस ज्योति मुलिमणि,

    3. जस्टिस रंगास्वामी नटराज,

    4. जस्टिस हेमंत चंदनगौदर,

    5. जस्टिस प्रदीप सिंह येरूर और

    6. जस्टिस महेशन नागप्रसन्ना।

    इस संबंध में केंद्र सरकार की अधिसूचना में कहा गया,

    "भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति कर्नाटक हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश जस्टिस (एल) नेरनहल्ली श्रीनिवासन संजय गौड़ा (2) जस्टिस मिस ज्योति मुलिमणि (3) जस्टिस रंगास्वामी नटराज ( 4) जस्टिस हेमंत चंदनगौदर (5) जस्टिस प्रदीप सिंह येरूर और (6) जस्टिस महेशन नागप्रसन्ना को हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश होंग, जिस तारीख से वे अपने संबंधित कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

    पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

    इन सभी को नवंबर 2019 में हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।

    नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें



    Next Story