मध्य प्रदेश विधानसभा में डीएनएलयू जबलपुर के निर्माण व वित्त पोषण का सवाल उठा

LiveLaw News Network

25 Dec 2021 6:10 AM IST

  • मध्य प्रदेश विधानसभा में डीएनएलयू जबलपुर के निर्माण व वित्त पोषण का सवाल उठा

    मध्य प्रदेश विधानसभा में धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (डीएनएलयू) जबलपुर के निर्माण व वित्त पोषण के संबंध में सवाल उठाए गए हैं।

    23 दिसंबर 2021 को विधान सभा सदस्य सुखदेव सिंह पांसे ने धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों को प्रदान किए जाने वाले निर्माण, वित्त पोषण और सुविधाओं के संबंध में सवाल उठाए।

    सरकार ने अपने जवाब में कहा है कि डीएनएलयू, जबलपुर, वर्तमान में जबलपुर में बीएसएनएल के किराए के परिसर से लगभग 3 साल 5 महीने से काम कर रहा है।

    सरकार से पूछे गए कई सवालों के बीच विधायक ने जिस भवन से विश्वविद्यालय संचालित हो रहा है, उसके किराए के भुगतान को लेकर चिंता जताई, जिसका जवाब देते हुए मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय बीएसएनएल को प्रतिवर्ष लगभग 8 करोड़ रुपये का भुगतान कर रहा है।

    मध्य प्रदेश विधानसभा के फरवरी-मार्च सत्र के दौरान 16 मार्च 2021 को विधायक सुशील तिवारी द्वारा डीएनएलयू के संबंध में इसी तरह के प्रश्न उठाए गए थे। तिवारी ने परिसर के निर्माण में देरी के संबंध में मुद्दे उठाए थे। तब सरकार ने धन का वितरण नहीं होने और निविदा जारी नहीं होने के देरी का कारण बताया था।

    उल्लेखनीय है कि डीएनएलयू की स्थापना 2018 में हुई थी और इसका उद्घाटन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के साथ सीएम शिवराज चौहान ने किया था। वर्तमान में, यह बीएसएनएल के किराए के परिसर से काम कर रहा है क्योंकि स्थायी परिसर का निर्माण शुरू होना बाकी है।

    इस साल की शुरुआत में, डीएनएलयू के छात्रों ने सीएम शिवराज से एक स्थायी परिसर के निर्माण के लिए आग्रह किया था।

    Next Story