पटना हाईकोर्ट लंबित जमानत आवेदनों की सुनवाई के लिए अदालत के घंटों के बाद अतिरिक्त 30 मिनट के लिए सत्र में रहेगा
LiveLaw News Network
6 May 2022 10:17 AM

पटना हाईकोर्ट "लंबित जमानत आवेदनों" की सुनवाई के लिए 25 अप्रैल से आदालत के घंटे खत्म होने के बाद सवा चार बजे के बाद भी अतिरिक्त 'आधे घंटे' काम करेगा।
हाईकोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बेंच अगले आदेश तक 25 अप्रैल 2022 (सोमवार) से जमानत मामलों की विशेष सुनवाई के लिए शाम 04.15 बजे से शाम 04.45 बजे तक सेशन में रहेंगी।
गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एसबी उपाध्याय ने पटना हाईकोर्ट में जमानत आवेदन के लंबित रहने पर लाइव लॉ में एक कॉलम लिखा था। हिंदी दैनिक दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट का हवाला दिया था, जिसमें कहा गया कि पटना हाईकोर्ट में लगभग 20000 जमानत आवेदन लंबित हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने पिछले साल अगस्त में रिपोर्ट दी थी कि बड़ी संख्या में वादी पटना हाईकोर्ट के समक्ष जमानत के मामलों सहित अन्य मामलों को सूचीबद्ध कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। हाईकोर्ट में तीन से चार दशकों से अधिक समय से लंबित आपराधिक अपीलों पर चिंता व्यक्त करते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने 4 मई को लंबित मामलों के निस्तारण के लिए केंद्र सरकार से सुझाव मांगे थे।
जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बीआर गवई की पीठ को अवगत कराया गया कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 20-30 वर्षों से लंबित अपीले मौजूद हैं और इलाहाबाद हाईकोर्ट के समक्ष लंबित सबसे पुरानी अपील वर्ष 1980 की हैं।