पटना हाईकोर्ट ने 16 अधिवक्ताओं को सीनियर डेसिग्नेशन दिया, सूची में केवल एक महिला का नाम
LiveLaw News Network
20 July 2021 12:29 PM IST
पटना हाईकोर्ट ने सोमवार को हुई फुल कोर्ट की बैठक में 16 अधिवक्ताओं को सीनियर डेसिग्नेशन (वरिष्ठ पदनाम) से नवाजा है। एडवोकेट निवेदिता निर्विकार एकमात्र महिला हैं, जिन्हें सूची में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया है।
पदनाम "पटना हाईकोर्ट (सीनियर डेसिग्नेशन) नियम, 2019" के मद्देनजर किया गया है।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी नोटिस में निम्नलिखित अधिवक्ताओं के नाम सूचीबद्ध हैं, जिन्हें "सीनियर डेसिग्नेशन" के रूप में नामित किया गया है:
1. एडवोकेट मृगंक मौलि
2. एडवोकेट अमित श्रीवास्तव
3. एडवोकेट कौशल कुमार झा
4. एडवोकेट राजेश कुमार सिंह
5. एडवोकेट अजय कुमार रस्तोगी
6. एडवोकेट मयानंद झा
7. एडवोकेट अजय बिहारी सिन्हा
8. एडवोकेट संजय सिंह
9. एडवोकेट अशोक कुमार चौधरी
10. एडवोकेट विंध्याचल सिंह
11. एडवोकेट अजय कुमार सिन्हा
12. एडवोकेट श्रीनंदन प्रसाद सिंह
13. एडवोकेट राजीव रॉय
14. एडवोकेट द्रोणाचार्य कुमार
15. एडवोकेट संदीप कुमार
16. एडवोकेट निवेदिता निर्विकार
हाल ही में, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 11 जून को पूर्ण न्यायालय की बैठक में 12 वकीलों को सीनियर डेसिग्नेशन के रूप में नामित किया था।
इससे पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा 2 महिला अधिवक्ताओं सहित 19 अधिवक्ताओं को सीनियर डेसिग्नेशन भी प्रदान किया गया था।
नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें