उड़ीसा हाईकोर्ट अपने स्थापना दिवस के अवसर पर 22 वकीलों को "प्रोमिसिंग लॉयर ऑफ द ईयर" अवार्ड दिए जाने की घोषणा की

Shahadat

20 July 2022 5:25 AM GMT

  • उड़ीसा हाईकोर्ट अपने स्थापना दिवस के अवसर पर 22 वकीलों को प्रोमिसिंग लॉयर ऑफ द ईयर अवार्ड दिए जाने की घोषणा की

    उड़ीसा हाईकोर्ट ने एक अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए इस वर्ष 26 जुलाई को अपने स्थापना दिवस के अवसर पर ओडिशा के विभिन्न जिलों/न्यायाधीशों के 22 वकीलों को "प्रोमिसिंग लॉयर ऑफ द ईयर" अवार्ड दिए जाने का ऐलान किया है।

    पिछले एक साल के दौरान पेशे में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जूरी द्वारा निम्नलिखित वकीलों के नाम की सिफारिश की गई है। सूची में विशेष रूप से चार अलग-अलग जजशिप की चार (4) महिला एडवोकेट के नाम भी शामिल हैं।

    सूची में शामिल एडवोकेट के नाम इस प्रकार हैं-

    1. एडवोकेट सुजानकांत महाराणा (अंगुल)

    2. एडवोकेट देबदत्त जोशी (बलांगीर)

    3. एडवोकेट राजीव कुमार पाणि (बालासोर)

    4. एडवोकेट अप्रमित मिश्रा (बारगढ़)

    5. एडवोकेट प्रीतम मिश्रा (बौद्ध)

    6. एडवोकेट बिबेकानंद नायक (कटक)

    7. एडवोकेट सिरिन तमन्ना (गंजम)

    8. एडवोकेट गुणमणि पाणिग्रही (जाजपुर)

    9. एडवोकेट निहार रंजन मिश्रा (कालाहांडी)

    10. एडवोकेट सुनील कुमार महंत (केंदुझार)

    11. एडवोकेट रुशिकुल्या सामंतराय (खोरधा)

    12. एडवोकेट अशोक मिश्रा (कोरापुट)

    13. एडवोकेट दीप्तिरंजन रथ (मलकानगिरी)

    14. एडवोकेट निबेदिता गिरी (मयूरभंज)

    15. एडवोकेट संतोष कुमार नायक (नबरंगपुर)

    16. एडवोकेट अक्षय कुमार परिदा (नयागढ़)

    17. एडवोकेट गौरी शंकर सत्पथी (नुआपाड़ा)

    18. एडवोकेट चित्तरंजन बिस्वाल (पुरी)

    19. एडवोकेट गंगाधरपढ़ी (रायगढ़)

    20. एडवोकेट विद्याधर पांडा (संबलपुर)

    21. एडवोकेट श्वेतांबर पुरोहित (सोनपुर)

    22. एडवोकेट अलीभा महापात्रा (सुंदरगढ़)

    नोट: उपरोक्त कोष्ठक में दिए गए शब्द उनके संबंधित क्षेत्र को दर्शाते हैं।

    नामों की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें



    Next Story