गुवाहाटी हाईकोर्ट में नए न्यायाधीशों ने शपथ ली
LiveLaw News Network
14 Oct 2021 2:42 PM IST

Gauhati High Court
गुवाहाटी हाईकोर्ट के न्यायाधीशों, विशेष अतिथियों और मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में 13 अक्टूबर, 2021 को गुवाहाटी हाईकोर्ट के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों यानी न्यायमूर्ति सौमित्र सैकिया और न्यायमूर्ति पार्थिवज्योति सैकिया ने शपथ ली।
गुवाहाटी उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में और दो अधिवक्ता, एडवोकेट काखेतो सेमा और एडवोकेट देवाशीष बरुआ और दो अन्य न्यायिक अधिकारी अर्थात मालाश्री नंदी और मार्ली वानकुंग ने न्यायालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में गुवाहाटी न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने शपथ दिलाई।
यह उल्लेखनीय है कि मालाश्री नंदी और मरली वानकुंग को न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत करने के बाद अब गुवाहाटी उच्च न्यायालय में तीन सेवारत महिला न्यायाधीश हैं।

