NCLT मुंबई के डिप्टी रजिस्ट्रार 3 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
Shahadat
30 May 2025 12:20 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 29 मई को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), मुंबई बेंच के डिप्टी रजिस्ट्रार समेत दो लोगों को 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
CBI द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, शहर के होटल व्यवसायी ने 14 मई को डिप्टी रजिस्ट्रार चरण प्रताप सिंह और एक निजी व्यक्ति समेत दो अन्य के खिलाफ CBI में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में होटल व्यवसायी ने आरोप लगाया कि डिप्टी रजिस्ट्रार ने "अनुकूल" आदेश के बदले में उससे 3.50 लाख रुपये की मांग की थी।
शिकायतकर्ता के अनुसार, वह मुंबई में एक होटल चलाता है। हालांकि, होटल के टाइटल को लेकर कुछ विवादों के कारण 2 नवंबर, 2020 को NCLT मुंबई में मामला दर्ज किया गया, तब से यह लंबित है।
11 मई को डिप्टी रजिस्ट्रार ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से 3.50 लाख रुपए देने को कहा और बदले में NCLT (मुंबई बेंच) में अपने 'संपर्कों' का इस्तेमाल कर उसके पक्ष में आदेश दिलवाने को कहा। हालांकि, बाद में आरोपी ने 3 लाख रुपए लेने पर सहमति जताई।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए CBI ने जाल बिछाया और निजी व्यक्ति (डिप्टी रजिस्ट्रार की ओर से काम कर रहे) को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, जिसमें 1 लाख रुपए असली करेंसी और बाकी नकली करेंसी थी।
CBI ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि एक और जाल के दौरान आरोपी डिप्टी रजिस्ट्रार को भी रिश्वतखोरी में उसकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया।
केंद्रीय एजेंसी ने रिलीज में कहा,
"मुंबई और लखनऊ में आरोपियों के परिसरों में CBI द्वारा तलाशी ली जा रही है। जांच जारी है।"

