वकील ने नई लांच एमजी हेक्टर कार में मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट का आरोप लगाते हुए एमजी मोटर को कानूनी नोटिस भेजा
LiveLaw News Network
30 Oct 2020 4:29 PM IST
एक वकील ने नयी लांच की गयी एमजी हेक्टर कार में अदृश्य मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट का आरोप लगाते हुए कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर को कानूनी नोटिस भेजा है।
यह विवाद सितम्बर 2019 में डिलीवर की गयी एक कार से संबंधित है।
यह आरोप लगाया गया है कि जब कार को दूसरी सर्विसिंग के लिए भेजी गयी थी, तब कंपनी ने पहले तो दावा किया कि कार के विभिन्न पुर्जे पूरी तरह से फेल हो चुके हैं और खराब हो गये हैं, क्योंकि कार में रखे बोतल से पानी फैल गया था तथा नीचे के महत्वपूर्ण हिस्सों में प्रवेश कर गया था। ग्राहक द्वारा यह आपत्ति उठाये जाने के बाद कि एक लीटर पानी बोतल के मामूली रिसाव के कारण 20 लाख रुपये की कार को नुकसान हो गया, कंपनी ने अपना बयान बदल दिया और कहा कि कार के अंदर पाया जाने वाला पानी अत्यधिक था और ऐसा बारिश एवं जलभराव के कारण हो सकता है।
ग्राहक एक सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं, जो इस मामले में पीड़ित हैं। उन्होंने वकील शाश्वत आनंद के जरिये कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने कार के कुल खरीद मूल्य 20 लाख रुपये के साथ ब्याज एवं हर्जाने / मुआवजे देने की मांग की है।