केरल के महाधिवक्ता सीपी सुधाकर प्रसाद ने इस्तीफा दिया
LiveLaw News Network
20 May 2021 12:46 PM IST

केरल के महाधिवक्ता सीपी सुधाकर प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया है। वह केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान केरल के महाधिवक्ता थे।
वरिष्ठ अधिवक्ता ने बुधवार, 19 मई, 2021 को अपना इस्तीफा विधि सचिव को भेज दिया।
वरिष्ठ अधिवक्ता सीपी सुधाकर प्रसाद ने इससे पहले वीएस अच्युतनाथन के मुख्यमंत्री कार्याकाल के दौरान 2006 से 2011 तक महाधिवक्ता के रूप में कार्य किया था।
एलडीएफ सरकार के दूसरे कार्यकाल के चुनाव के बाद चर्चा चल रही है कि अगले महाधिवक्ता के रूप में किसे नियुक्त किया जा सकता है। नवनिर्वाचित एलडीएफ सरकार आज शाम शपथ लेने वाली है।
Next Story

