कर्नाटक हाईकोर्ट ने 53 वकीलों को सीनियर डेसिग्नेशन दिया

LiveLaw News Network

15 Dec 2021 5:22 AM GMT

  • हाईकोर्ट ऑफ कर्नाटक

    कर्नाटक हाईकोर्ट

    कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार को अधिवक्ता अधिनियम, 1961 की धारा 16(2) और कर्नाटक हाईकोर्ट नियम, 2018 (वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पदनाम) के नियम 6(9) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 53 अधिवक्ताओं को सीनियर डेसिग्नेशन प्रदान किया है। डेसिग्नेशन पाने वालों में केवल दो महिलाएं हैं।

    हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी अधिसूचना में उन सभी अधिवक्ताओं के नाम सूचीबद्ध हैं जिन्हें 'सीनियर एडवोकेट' के रूप में नामित किया गया है-

    1. एडवोकेट जी पापीरेड्डी

    2. एडवोकेट एसपी कुलकर्णी

    3. एडवोकेट पुथिगे आर रमेश

    4. एडवोकेट भट गणेश कृष्ण

    5. एडवोकेट कंथराज एच

    6. एडवोकेट एमआरसी रवि

    7. एडवोकेट एजी शिवन्ना

    8. एडवोकेट बीके संपत कुमार

    9. एडवोकेट एचएस चंद्रमौली

    10. एडवोकेट सतीश एम डोड्डमनी

    11. एडवोकेट बसवराज वीरसंगप्पा सबरद

    12. एडवोकेट ई.पू. तिरुवेंगदम

    13. एडवोकेट विघ्नेश्वर एस शास्त्री

    14. एडवोकेट एसएस यद्रामी

    15. एडवोकेट एमआर राजगोपाल

    16. एडवोकेट वी सुधीश पाई

    17. एडवोकेट विलासकुमार मार्तंद्राव (पी विलास कुमार)

    18. एडवोकेट के ​​सुमनी

    19. एडवोकेट एमएस भागवत

    20. एडवोकेट जीएल विश्वनाथ

    21. एडवोकेट बीएल आचार्य

    22. एडवोकेट प्रमोद एन कथविक

    23. एडवोकेट सीआर गोपालस्वामी

    24. एडवोकेट आरएस रवि

    25. एडवोकेट बसवराजू एस (एस बसवराज)

    26. एडवोकेट जीवी चंद्रशेखर

    27. एडवोकेट गणपति नारायण हेगड़े

    28. एडवोकेट एन रवींद्रनाथ कामथी

    29. एडवोकेट धनंजय विद्यापति जोशी

    30. एडवोकेट बी वी शंकर नारायण राव

    31. एडवोकेट एसआर अनुराधा

    32. एडवोकेट एचएन शशिधर

    33. एडवोकेट राजेश चंदर कुमार रोहरा

    34. एडवोकेट पीपी हेगड़े (पद्म प्रसाद हेगड़े)

    35. एडवोकेट मैं थरनाथ पुजारी

    36. एडवोकेट नलिना मेयगौड़ा

    37. एडवोकेट के दिवाकर

    38. एडवोकेट डॉ रविशंकर

    39. एडवोकेट हरीश बिरसांद्र नरसप्पा

    40. एडवोकेट श्रीरंगा सी

    41. एडवोकेट केएस रविशंकर

    42. एडवोकेट टी सूर्यनारायण

    43. एडवोकेट प्रमोद नायर

    44. एडवोकेट नंदकुमार सीके

    45. एडवोकेट अमीत कुमार देशपांडे

    46. एडवोकेट ​​मूर्ति दयानंद नायको

    47. एडवोकेट अरुणा श्याम

    48. एडवोकेट रूबेन जैकब

    49. एडवोकेट वी रघुरामन

    50. एडवोकेट केके चैतन्य

    51. एडवोकेट विक्रम ए हुइलगोली

    52. एडवोकेट किरण एस जावली

    53. एडवोकेट सुरेश एस लोकरे

    नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें



    Next Story