कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने COVID-19 मामलों में उछाल को देखते हुए वकीलों से वर्चुअल मोड माध्यम से सुनवाई में शामिल होने की अपील की

LiveLaw News Network

9 April 2021 12:59 PM IST

  • कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने COVID-19 मामलों में उछाल को देखते हुए वकीलों से वर्चुअल मोड माध्यम से सुनवाई में शामिल होने की अपील की

    कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अभय ओका ने राज्य में और विशेष रूप से बेंगलुरु शहर में COVID-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्य बार के सदस्यों से सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने का अनुरोध किया है।

    मौजूदा वक्त में हाईकोर्ट दोनों माध्यमों से सुनवाई कर रहा है। इसके तहत वकीलों के पास फिजिकल और वर्चुअल दोनों माध्यम से सुनवाई में शामिल होने का विकल्प है।

    न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्न की अगुवाई वाली पीठ ने आज यानी शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर अधिवक्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने का अनुरोध किया।

    सुबह के सत्र में एक मामले की सुनवाई के दौरान अदालत के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को देखने पर पीठ ने कहा,

    'हम आप सभी वरिष्ठों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश होने का अनुरोध करते हैं।'

    अदालत उपस्थित पक्षों द्वारा दायर एक वैवाहिक मामले में सुनवाई कर रही है, जिस दौरान अदालत परिसर में काफी भीड़ थी।

    इस पर पीठ ने कहा कि,

    "हम यहां एक मण्डली नहीं चाहते हैं।"

    इसके बाद मामले को सुनवाई से बाहर कर दिया गया ताकि अदालत कक्ष के अंदर कम भीड़ हो सके।

    Next Story