दिल्ली दंगों के मामलों की सुनवाई कर रहे कड़कड़डूमा कोर्ट के जजों का हुआ ट्रांसफर

Shahadat

31 May 2025 9:22 AM IST

  • दिल्ली दंगों के मामलों की सुनवाई कर रहे कड़कड़डूमा कोर्ट के जजों का हुआ ट्रांसफर

    2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रहे कड़कड़डूमा कोर्ट के दो जजों का ट्रांसफर कर दिया गया।

    इन जजों में एडिशनल सेशन जज समीर बाजपेयी और एडिशनल सेशन जज पुलस्त्य प्रमाचला शामिल हैं।

    एडिशनल सेशन जज समीर बाजपेयी दंगों से संबंधित बड़े षड्यंत्र मामले में आरोप तय करने की सुनवाई कर रहे थे। इस मामले में कड़े UAPA के तहत आरोप शामिल हैं।

    दिल्ली दंगों के बड़े षड्यंत्र मामले में सुनवाई पिछले साल शुरू हुई थी, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा FIR दर्ज किए जाने के तीन साल से अधिक समय बाद।

    एएसजे समीर बाजपेयी को एएसजे (FTC)-01 के रूप में साकेत कोर्ट (दक्षिण-पूर्व जिला) में ट्रांसफर किया गया।

    उनकी जगह जज ललित कुमार लेंगे, जो वर्तमान में मध्यस्थता केंद्र, दक्षिण, साकेत कोर्ट के प्रभारी जज हैं।

    एएसजे पुलस्त्य प्रमाचला को जिला जज (वाणिज्यिक न्यायालय)-01 के रूप में पटियाला हाउस न्यायालय में ट्रांसफर किया गया। उनकी जगह जज प्रवीण सिंह को नियुक्त किया जाएगा, जो वर्तमान में तीस हजारी कोर्ट में जिला जज हैं।

    दिल्ली हाईकोर्ट ने रजिस्ट्रार जनरल अरुण भारद्वाज द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना में ट्रांसफर को अधिसूचित किया।

    अधिसूचना में कहा गया,

    "माननीय चीफ जस्टिस और इस न्यायालय के माननीय जज तत्काल प्रभाव से दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा में निम्नलिखित नियुक्तियां/स्थानांतरण करने में प्रसन्न हैं।"

    दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा में बड़े फेरबदल में अधिसूचना में कुल 135 जजों के ट्रांसफर का उल्लेख है।

    Next Story