जस्टिस संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के स्थायी चीफ जस्टिस नियुक्त

Shahadat

17 July 2025 6:33 AM

  • जस्टिस संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के स्थायी चीफ जस्टिस नियुक्त

    मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने गुरुवार (17 जुलाई) को राजभवन में हाईकोर्ट के 29वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली।

    उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने शपथ दिलाई।

    26 दिसंबर, 1964 को दिल्ली में जन्मे चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और 1982 में वाणिज्य में ग्रेजुएट की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने 1985 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से वाणिज्य ग्रेजुएट (ऑनर्स) की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने 1988 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर से लॉ डिग्री प्राप्त की।

    उन्होंने अगस्त, 1988 में दिल्ली बार काउंसिल में वकील के रूप में नामांकन कराया और सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। उन्होंने जून, 1997 में सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड के रूप में अर्हता प्राप्त की और राष्ट्रीय परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

    1992 में उन्हें लंदन यूनिवर्सिटी के उन्नत लॉ अध्ययन संस्थान में आयोजित राष्ट्रमंडल युवा वकील पाठ्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया। इस दौरान, उन्होंने इंग्लैंड में सॉलिसिटरों और बैरिस्टरों से प्रशिक्षण प्राप्त किया।

    उन्होंने इंडो-ब्रिटिश एडवोकेसी स्किल्स प्रोजेक्ट के तहत मुख्य प्रशिक्षक के रूप में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। दिल्ली, झारखंड, आंध्र प्रदेश, पंजाब एंड हरियाणा तथा मणिपुर सहित कई हाईकोर्ट में वकालत ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित कीं।

    जस्टिस सचदेवा दो दशकों से भी अधिक समय तक सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में भारतीय बार काउंसिल के सरकारी वकील रहे। उन्होंने एक दशक से भी अधिक समय तक भारत संघ के सीनियर पैनल एडवोकेट के रूप में भी कार्य किया और विभिन्न महत्वपूर्ण मामलों में सरकार का प्रतिनिधित्व किया। जुलाई, 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित किया।

    अपनी शैक्षणिक और व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए जस्टिस सचदेवा को अपने प्रारंभिक करियर में कई सम्मानों से सम्मानित किया गया। उन्होंने 1985 में शैक्षणिक विशिष्टता के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल ऑनर बुक पर हस्ताक्षर किए और 1985-86 में शिक्षा निदेशालय से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया। उन्हें 1986-87 में पर्सनल कंप्यूटिंग और सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के पाठ्यक्रमों के लिए NIIT द्वारा स्कॉलरशिप भी प्रदान की गई थी।

    उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी की एलएलबी परीक्षा में भी मेरिट प्राप्त की और कॉमनवेल्थ यंग लॉयर्स कोर्स के लिए ब्रिटिश काउंसिल स्कॉलरशिप प्राप्त की।

    जस्टिस सचदेवा को 17 अप्रैल, 2013 को दिल्ली हाईकोर्ट के एडिशनल जज के रूप में पदोन्नत किया गया और 18 मार्च, 2015 को वे स्थायी जज बने। उनका ट्रांसफर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में हुआ और उन्होंने 31 मई, 2024 को जबलपुर में स्थायी जज के रूप में शपथ ली।

    उन्होंने पहली बार 9 जुलाई से 24 सितंबर, 2024 तक एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्य किया और फिर 24 मई, 2025 से चीफ जस्टिस के रूप में अपनी पदोन्नति तक इस पद पर कार्य किया।

    Next Story