₹3700 करोड़ के घोटाले के आरोपी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट जज को धमकी भरा ईमेल भेजने का मामला दर्ज
Shahadat
10 Nov 2025 9:04 AM IST

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ₹3,700 करोड़ के एक बड़े साइबर धोखाधड़ी मामले में लखनऊ जेल में बंद एक कैदी पर पुलिस कांस्टेबल के फोन से इलाहाबाद हाईकोर्ट जज को धमकी भरा ईमेल भेजने का आरोप है।
जेल में बंद आरोपी अनुभव मित्तल के खिलाफ FIR दर्ज की गई, जिस पर एक फर्जी ऑनलाइन पोंजी स्कीम के जरिए लगभग सात लाख निवेशकों को ठगने का आरोप है। उसने कथित तौर पर एक अन्य कैदी को फंसाने के लिए कांस्टेबल अजय कुमार के फोन का इस्तेमाल करके झूठी पहचान के तहत ईमेल भेजा था।
इस धमकी भरे मेल में दावा किया गया कि लखनऊ पीठ के जज की "हत्या होने वाली है"। बाद में साइबर सेल और अपराध शाखा द्वारा एक संयुक्त जांच की गई, जिसमें पता चला कि ईमेल उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल के फोन से आया था।
सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मित्तल, जिन पर अब आपराधिक धमकी और IT Act के तहत मामला दर्ज किया गया, उसको कांस्टेबल कुमार 4 नवंबर को सुनवाई के लिए अदालत ले गए।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, कांस्टेबल कुमार ने मित्तल को अपने मामले की स्थिति जानने के लिए अपने फ़ोन का इस्तेमाल करने दिया। मित्तल ने कथित तौर पर उस विंडो का इस्तेमाल गुप्त रूप से एक नई ईमेल आईडी बनाने और धमकी भरे संदेश को अगली सुबह के लिए ऑटो-सेंड टाइमर पर सेट करने के लिए किया।
पुलिस ने आगे कहा कि मित्तल का मकसद निजी दुश्मनी के चलते हत्या के आरोपी साथी कैदी को फंसाना था।
मित्तल को 2017 में स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया और वर्तमान में उन पर नोएडा स्थित फर्म द्वारा लाखों भोले-भाले निवेशकों से सोशल मीडिया पर फर्जी 'लाइक' हासिल करके किए गए 3,700 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में 300 से ज़्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

