HNLU ने HIMCC 2026 मूट कोर्ट प्रतियोगिता की घोषणा की
Praveen Mishra
24 Nov 2025 11:16 PM IST

हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (HNLU), रायपुर ने “तृतीय जस्टिस हिदायतुल्लाह अंतर्राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता (HIMCC 2026)” की घोषणा की है, जो 13 से 15 मार्च 2026 तक नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ स्थित विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। अपनी पिछली दो सफलताओं के बाद यह आयोजन विधि शिक्षा, वकालत और वैश्विक कानूनी सहयोग के क्षेत्र में एचएनएलयू की उत्कृष्ट परंपरा को और सुदृढ़ करेगा।
जस्टिस हिदायतुल्लाह अंतर्राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता भारत के महान न्यायविद् एवं पूर्व मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह को समर्पित है। यह प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विधि के विद्यार्थियों के लिए एक प्रमुख मंच बन चुकी है, जहाँ प्रतिभागी जटिल वैश्विक कानूनी मुद्दों पर आधारित सिम्युलेटेड न्यायिक प्रक्रियाओं के माध्यम से अपनी वकालत, अनुसन्धान और विश्लेषण क्षमता का प्रदर्शन करते हैं।
HIMCC 2026 के तीसरे संस्करण में देश–विदेश के प्रतिष्ठित विधि विश्वविद्यालयों की भागीदारी होगी। प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर से लेकर फाइनल तक मूल्यांकन माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, प्रमुख विधि फर्मों के भागीदारों और अन्य विधि विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।
प्रतियोगिता पूर्णतः फिजिकल मोड में एचएनएलयू परिसर में आयोजित होगी, जहाँ अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं—जिनमें एक मास्टर मूट कोर्ट हॉल, कई सहायक न्यायालय कक्ष, तथा 350-सीटर ऑडिटोरियम शामिल हैं, जिसमें ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा।
इस वर्ष की मूट प्रॉब्लम का विषय स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरणीय स्थिरता एवं जलवायु न्याय पर केंद्रित है, जो विधि एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति एचएनएलयू की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस आयोजन का नेतृत्व एचएनएलयू मूट कोर्ट समिति (HIMCC सचिवालय) कर रही है। फैकल्टी आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) वी.सी. विवेकानंदन, कुलपति, एचएनएलयू हैं। आयोजन सचिव डॉ. अनिंद्या तिवारी हैं, तथा डॉ. मयंक श्रीवास्तव, डॉ. अमितेश देशमुख, डॉ. अंकित सिंह सहित अन्य संकाय सदस्य सह–सचिव एवं सदस्य के रूप में शामिल हैं।
मुख्य तिथियाँ:
• मूट प्रॉब्लम जारी एवं पंजीकरण प्रारंभ: 18 नवम्बर 2025
• स्पष्टीकरण हेतु अंतिम तिथि: 30 दिसम्बर 2025
• अंतिम पंजीकरण तिथि: 5 फरवरी 2026
• प्रतियोगिता (एचएनएलयू परिसर): 13–15 मार्च 2026
पुरस्कार राशि:
🏆 विजेता टीम: ₹2,00,000
🥈 उपविजेता टीम: ₹1,50,000
📜 सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल एवं सर्वश्रेष्ठ वक्ता: प्रत्येक ₹75,000
🔬 सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता: ₹50,000
HNLU इस आयोजन के माध्यम से एक बार फिर अपने आपको कानूनी शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में उत्कृष्टता के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित कर रहा है। यह विश्वविद्यालय आने वाले वकीलों, शोधकर्ताओं और नीति-निर्माताओं को प्रेरित करते हुए न्याय और समाज में सार्थक योगदान के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।
पंजीकरण एवं अधिक जानकारी हेतु:
✉️ himcc26@hnlu.ac.in

