कोर्ट परिसर में कुत्ते ने वकील को काटा, GHCAA ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र

Shahadat

6 Jan 2026 6:30 PM IST

  • कोर्ट परिसर में कुत्ते ने वकील को काटा, GHCAA ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र

    गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन (GHCAA) ने 5 जनवरी (सोमवार) को हुई एक घटना के बाद हाईकोर्ट परिसर में आवारा कुत्तों के खतरे पर गंभीर चिंता जताई, जिसमें बताया गया कि एक वकील को कोर्ट परिसर के अंदर कुत्ते ने काट लिया था।

    इस घटना के बाद GHCAA के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट यतिन एन ओझा ने मंगलवार (6 जनवरी) को हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल को एक रिप्रेजेंटेशन लिखा, जिसमें ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी पर प्रकाश डाला गया, जिसमें अकेले दिसंबर 2025 में आवारा कुत्तों के ऐसे चार से पांच मामलों की रिपोर्ट की गई।

    पत्र में कहा गया कि पहले भी ऐसे रिप्रेजेंटेशन दिए जाने के बावजूद, "स्थिति और खराब हो गई और नियंत्रण से बाहर हो गई"।

    पत्र में बताया गया कि सोमवार को जिस वकील को कुत्ते ने काटा था, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया, लेकिन चोट की गंभीरता के कारण, डॉक्टर को टांके लगाने पड़े और आठ इंजेक्शन देने पड़े।

    पत्र में कहा गया कि कई वकील ऐसी स्थितियों से बाल-बाल बचे हैं, जिसमें एक घटना भी शामिल है, जहां एक वकील को चैंबर बिल्डिंग के अंदर चार आवारा कुत्तों ने घेर लिया था और ये आवारा कुत्ते अक्सर हाईकोर्ट परिसर के खुले इलाकों में घूमते हुए देखे जाते हैं।

    पत्र में आगे कहा गया,

    "मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि आप कैंपस डायरेक्टर या किसी भी अधिकारी को, जिसे आपकी लॉर्डशिप उचित समझें, तुरंत यह निर्देश दें कि आवारा कुत्तों को जल्द-से-जल्द हाईकोर्ट कैंपस से हटाया जाए। हाईकोर्ट परिसर में आवारा कुत्तों की अनियंत्रित आवाजाही के कारण बार के सदस्यों में बहुत असंतोष और गुस्सा है, जो एक वकील के साथ-साथ मुवक्किलों और वकीलों के सपोर्ट स्टाफ की शारीरिक सुरक्षा और संरक्षा को खतरे में डालता है।"

    Next Story