विशिष्ट प्रोफेसर के रूप में HPNLU में शामिल हुए पूर्व सीजेआई
Shahadat
16 July 2025 11:15 AM IST

पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) संजीव खन्ना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HPNLU), शिमला में 'विशिष्ट' प्रोफेसर (Distinguished Professo)के रूप में शामिल हुए। इससे पहले वह यूनिवर्सिटी में विजिटर के रूप में कार्यरत थे।
लाइव लॉ को इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए HPNLU की कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रीति सक्सेना ने कहा,
"हाँ, उन्होंने यूनिवर्सिटी से जुड़ने के लिए सहमति दे दी है। हमें उनसे स्वीकृति पत्र प्राप्त हो गया है।"
यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने स्वीकृति पत्र (दिनांक 12 जुलाई) की कॉपी लाइव लॉ के साथ भी साझा की, जो कुलपति को संबोधित है।
जस्टिस खन्ना को यह पदभार ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करने का आधिकारिक अनुरोध मई की शुरुआत में बढ़ा दिया गया था।
जस्टिस खन्ना 13 मई, 2025 को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पद से रिटायर हुए थे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के 51वें चीफ जस्टिस के रूप में कार्य किया। 18 जनवरी, 2019 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किया गया था।
इस वर्ष मई में भारत के एक अन्य पूर्व चीफ जस्टिस, जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली में 'प्रतिष्ठित' प्रोफेसर के रूप में शामिल हुए।

