पूर्व CJI बीआर गवई NALSAR में डॉ. बीआर अंबेडकर चेयर प्रोफेसर नियुक्त

Shahadat

19 Dec 2025 7:53 PM IST

  • पूर्व CJI बीआर गवई NALSAR में डॉ. बीआर अंबेडकर चेयर प्रोफेसर नियुक्त

    पूर्व CJI बीआर गवई को हैदराबाद के NALSAR में संवैधानिक कानून और सामाजिक समावेश पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर चेयर प्रोफेसर नियुक्त किया गया।

    आधिकारिक प्रेस रिलीज़ के अनुसार,

    “जस्टिस गवई चेयर की गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे, जिसमें संवैधानिक कानून, न्याय तक पहुंच और सामाजिक समावेश के क्षेत्रों में रिसर्च, शिक्षण और शैक्षणिक पहल शामिल हैं।”

    प्रेस रिलीज़ में यह भी कहा गया कि यूनिवर्सिटी ने भारत के सुप्रीम कोर्ट के सेंटर फॉर रिसर्च एंड प्लानिंग के पूर्व निदेशक और शिक्षाविद डॉ. अनुराग भास्कर को NALSAR यूनिवर्सिटी में विजिटिंग एडजंक्ट प्रोफेसर ऑफ लॉ और चेयर के निदेशक के रूप में नियुक्त किया।

    यूनिवर्सिटी ने सीनियर एडवोकेट के. परमेश्वर को भी एडजंक्ट प्रोफेसर नियुक्त किया, जो चेयर की शैक्षणिक, रिसर्च और आउटरीच गतिविधियों से जुड़ेंगे और उनमें योगदान देंगे।

    डॉ. बी. आर. अंबेडकर चेयर ऑन कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ एंड सोशल इंक्लूजन की स्थापना तेलंगाना सरकार के वित्तीय सहयोग से की गई। यूनिवर्सिटी जल्द ही चेयर की गतिविधियों को शुरू करेगी, जिसमें रिसर्चर्स की एक समर्पित टीम की भर्ती, विषयगत रिसर्च प्रोजेक्ट्स का लॉन्च, शैक्षणिक कार्यक्रम, नीति-उन्मुख अध्ययन और चेयर के जनादेश के अनुरूप सार्वजनिक जुड़ाव की पहल शामिल हैं।

    नियुक्ति पत्र नई दिल्ली में जस्टिस गवई के आवास पर NALSAR यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर प्रोफेसर श्री कृष्ण देवा राव द्वारा औपचारिक रूप से सौंपा गया। इस अवसर पर जस्टिस पीएस नरसिम्हा भी उपस्थित थे।

    Next Story