वित्त मंत्री ने तंबाकू पर एक्साइज बढ़ाने वाला बिल पेश किया, पान मसाला पर नया सेस लगाया

Shahadat

1 Dec 2025 5:00 PM IST

  • वित्त मंत्री ने तंबाकू पर एक्साइज बढ़ाने वाला बिल पेश किया, पान मसाला पर नया सेस लगाया

    1 दिसंबर, 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल, 2025 और हेल्थ सिक्योरिटी एंड नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल, 2025 पेश किया, जो मौजूदा कम्पनसेशन सेस की जगह लेगा।

    सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल, 2025 का मकसद “सरकार को तंबाकू और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी की दर बढ़ाने के लिए फिस्कल स्पेस देना है ताकि टैक्स के असर से बचा जा सके”।

    सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल, 2025, मौजूदा GST कम्पनसेशन सेस की जगह लेगा, जो अभी सिगार, हुक्का, सिगरेट, ज़र्दा और खुशबूदार तंबाकू जैसे सभी तंबाकू प्रोडक्ट्स पर लगाया जाता है।

    वित्त मंत्री हेल्थ सिक्योरिटी और नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल, 2025 भी पेश करेंगे, जिससे पान मसाला पर नया सेस लगेगा। सरकार बताएगी कि क्या सेस को किसी और सामान पर भी लगाया जाएगा।

    हेल्थ सिक्योरिटी और नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल, 2025 के मुताबिक सेस का मकसद “नेशनल सिक्योरिटी और पब्लिक हेल्थ पर सिक्योरिटी खर्च को पूरा करने के लिए रिसोर्स बढ़ाना है। इन मकसदों के लिए उन मशीनों या दूसरे प्रोसेस पर सेस लगाना है, जिनसे खास सामान बनाया या प्रोड्यूस किया जाता है और उससे जुड़े या उससे जुड़े मामलों के लिए।”

    Next Story