बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत अर्जी पर सुनवाई से पहले फादर स्टेन स्वामी का निधन

LiveLaw News Network

5 July 2021 9:30 AM GMT

  • बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत अर्जी पर सुनवाई से पहले फादर स्टेन स्वामी का निधन

    भीमा कोरेगांव मामले में जेल में बंद ऑक्टोजेरियन आदिवासी कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी का आज (सोमवार) दोपहर 1.30 बजे निधन हो गया।

    बॉम्बे हाईकोर्ट में फादर स्टेन स्वामी की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान उनके वकील ने कोर्ट को यह जानकारी दी।

    जस्टिस एसएस शिंदे और जस्टिस एनजे जमादार की पीठ ने जैसे ही लगभग 2.30 बजे स्टेन स्वामी की जमानत याचिका पर विचार किया, उनके वकील वरिष्ठ अधिवक्ता मिघिर देसाई ने कहा कि जेल में बंद फादर स्टेन स्वामी का इलाज कर रहे डॉक्टर कुछ कहना चाहते हैं।

    होली फैमिली अस्पताल मुंबई के डॉ डिसूजा ने कहा,

    "बहुत भारी मन से मुझे आपको सूचित करना पड़ रहा है कि फादर स्टेन स्वामी का निधन हो गया है।"

    होली फैमिली अस्पताल मुंबई में स्टेन स्वामी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

    डॉक्टर ने कहा,

    "शनिवार को वह 4.30 बजे कार्डियक अरेस्ट में चले गए थे। हम उसे दोबारा होश में नहीं ला सके।"

    पीठ ने कहा,

    "हमारे आदेश पर पूरी विनम्रता के साथ हमें यह जानकर खेद है कि उनका निधन हो गया। हम स्तब्ध हैं। हमने पहले दिन उनके अस्पताल में भर्ती करने के आदेश पारित किए थे।"

    Next Story