ED और EOW के विदेशी फंडिंग के आरोपों वाले मामलों में प्रबीर पुरकायस्थ को मिली अग्रिम ज़मानत

Shahadat

23 July 2025 3:53 PM IST

  • ED और EOW के विदेशी फंडिंग के आरोपों वाले मामलों में प्रबीर पुरकायस्थ को मिली अग्रिम ज़मानत

    दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार (23 जुलाई) को न्यूज़ पोर्टल न्यूज़क्लिक के प्रधान संपादक और संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के धन शोधन मामले और विदेशी फंडिंग के आरोपों से संबंधित दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की FIR में अग्रिम ज़मानत दी।

    जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने फैसला सुनाया और पुरकायस्थ द्वारा 2021 में दायर याचिकाओं का निपटारा किया।

    न्यायालय ने न्यूज़क्लिक के निदेशक प्रांजल पांडे को भी आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की FIR में अग्रिम ज़मानत दी।

    बता दें, प्रबीर पुरकायस्थ को जून, 2021 में इस मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण (कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं) प्रदान किया गया। अंतरिम आदेशों को समय-समय पर बढ़ाया गया।

    ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी, 2021 में न्यूज़क्लिक के परिसरों और उसके संपादकों के आवासों पर छापेमारी की थी और तलाशी व ज़ब्ती की थी।

    PPK न्यूज़क्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर FDI की सीमा से बचने के लिए शेयरों का ज़्यादा मूल्यांकन करके प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त किया था।

    आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की FIR का संज्ञान लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मामले के संबंध में जाँच शुरू की और तलाशी अभियान चलाया।

    Title: Prabir Purkayastha v. ED and other connected matters

    Next Story