Delhi Air Pollution : CJI ने खराब मौसम की वजह से वकीलों को हाइब्रिड सुनवाई अपनाने की सलाह दी

Shahadat

15 Dec 2025 9:13 AM IST

  • Delhi Air Pollution : CJI ने खराब मौसम की वजह से वकीलों को हाइब्रिड सुनवाई अपनाने की सलाह दी

    चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) जस्टिस सूर्यकांत ने मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए बार के सदस्यों और खुद पेश होने वाली पार्टियों को कोर्ट के सामने लिस्टेड मामलों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हाइब्रिड तरीके से पेश होने पर विचार करने की सलाह दी है।

    रजिस्ट्री ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया। रजिस्ट्री ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश होने का विकल्प वहां इस्तेमाल किया जा सकता है, जहां संबंधित पार्टियों के लिए यह सुविधाजनक हो।

    सर्कुलर में आगे बार के सदस्यों और खुद पेश होने वाली पार्टियों से अनुरोध किया गया कि वे हाइब्रिड या वर्चुअल सुनवाई सुविधा का सही इस्तेमाल करें। साथ ही ऑनलाइन पेशी के लिए बताए गए सभी तकनीकी और प्रक्रियात्मक ज़रूरतों का पालन भी सुनिश्चित करें।

    यह सलाह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन और अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को भी जानकारी और ज़रूरी कार्रवाई के लिए भेजी गई।

    Next Story