मानहानि मामले में हाईकोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर BJP नेता तजिंदर बग्गा से जवाब मांगा

Shahadat

30 April 2025 4:00 PM IST

  • मानहानि मामले में हाईकोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर BJP नेता तजिंदर बग्गा से जवाब मांगा

    दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा से सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर याचिका पर जवाब मांगा, जिन्हें स्वामी द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में तलब किया गया था।

    बग्गा ने स्वामी द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दावा किया गया था कि यह झूठा और मानहानिकारक है।

    जस्टिस रविंदर डुडेजा ने याचिका की स्वीकार्यता के पहलू सहित चार सप्ताह के भीतर बग्गा से जवाब मांगा।

    मामले में प्रतिउत्तर दाखिल करने के लिए स्वामी को दो सप्ताह का समय दिया गया।

    मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी।

    स्वामी ने मानहानि की कार्यवाही में निचली अदालत द्वारा उन्हें जारी किए गए समन को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। उन्होंने कार्यवाही रद्द करने की भी मांग की।

    बता दें कि अप्रैल, 2022 में समन्वय पीठ ने निचली अदालत की कार्यवाही के साथ-साथ समन आदेश पर भी रोक लगा दी थी।

    केस टाइटल: डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी बनाम तजिंदर पाल सिंह बग्गा

    Next Story