CJI सूर्यकांत ने सुप्रीम कोर्ट की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कमेटी का पुनर्गठन किया, जस्टिस पीएस नरसिम्हा करेंगे नेतृत्व
Shahadat
11 Dec 2025 10:45 AM IST

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) सूर्यकांत ने सुप्रीम कोर्ट की "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कमेटी" का पुनर्गठन किया। साथ ही इसे सुप्रीम कोर्ट और ट्रायल कोर्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स को अपनाने, विकसित करने और लागू करने का काम सौंपा।
पुनर्गठित कमेटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस पी. एस. नरसिम्हा करेंगे। इसके सदस्यों में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जस्टिस संजीव सचदेवा, केरल हाईकोर्ट के जज जस्टिस राजा विजयराघवन वी, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस अनूप चिटकारा और कर्नाटक हाईकोर्ट के जज जस्टिस सूरज गोविंदराज शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट के OSD (रजिस्ट्रार) (टेक्नोलॉजी) श्री अनुपम पात्रा कमेटी के सदस्य-सचिव और संयोजक होंगे। सुप्रीम कोर्ट की ई-कमेटी के सदस्य (सिस्टम) श्री आशीष जे. शिराढोंकर को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया।
AI कमेटी न्यायिक प्रणाली में तकनीकी बदलाव को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी। इसके काम में दक्षता में सुधार, मुकदमों के लिए पहुंच को मजबूत करने और अदालती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से चल रही और भविष्य की AI-आधारित पहलों की देखरेख करना शामिल है। यह कदम न्याय वितरण प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए उभरती हुई टेक्नोलॉजी का जिम्मेदारी से उपयोग करने के प्रति सुप्रीम कोर्ट की प्रतिबद्धता को दिखाता है।

