BREAKING| सीजेआई ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ नकदी विवाद की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की, इन जजों को किया शामिल

Shahadat

22 March 2025 5:00 PM

  • BREAKING| सीजेआई ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ नकदी विवाद की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की, इन जजों को किया शामिल

    चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) ने आंतरिक प्रक्रिया के तहत दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच करने के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित की।

    समिति के सदस्यों में शामिल हैं - पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू; हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जीएस संधावालिया; और कर्नाटक हाईकोर्ट की जज जस्टिस अनु शिवरामन

    इसके साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को जस्टिस यशवंत वर्मा को कोई न्यायिक कार्य न सौंपने के लिए भी कहा गया।

    यह कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय द्वारा जस्टिस वर्मा के आधिकारिक आवास से बेहिसाब नकदी मिलने के आरोपों की प्रारंभिक जांच के आधार पर सीजेआई संजीव खन्ना को रिपोर्ट सौंपने के बाद की गई।

    दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की रिपोर्ट, जस्टिस यशवंत वर्मा की प्रतिक्रिया और अन्य संबंधित दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं।

    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट (उनके मूल हाईकोर्ट) में ट्रांसफर करने के प्रस्ताव पर भी विचार कर रहा है।

    Next Story