जस्टिस अतुल श्रीधरन का मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुआ ट्रांसफर

Shahadat

19 Oct 2025 7:46 PM IST

  • जस्टिस अतुल श्रीधरन का मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुआ ट्रांसफर

    केंद्र सरकार ने जस्टिस अतुल श्रीधरन का मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर की अधिसूचना जारी की।

    इस आशय की एक अधिसूचना विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा 18 अक्टूबर को प्रकाशित की गई।

    केंद्र सरकार द्वारा प्रस्ताव पर पुनर्विचार का अनुरोध करने के बाद 14 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस श्रीधरन को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ट्रांसफर करने के अपने पूर्व प्रस्ताव में संशोधन किया था।

    इसके बजाय कॉलेजियम ने उनका इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर प्रस्तावित किया।

    जस्टिस अतुल श्रीधरन को 2016 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जज के रूप में पदोन्नत किया गया था।

    2023 में जस्टिस श्रीधरन को उनके अनुरोध पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया, क्योंकि उनकी बेटी ने मध्य प्रदेश में वकालत शुरू कर दी थी। मार्च, 2025 में उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में प्रत्यावर्तित कर दिया गया।

    Next Story