केंद्र सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के 10 अतिरिक्त न्यायाधीशों की स्थायी न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति करने की अधिसूचना जारी की

LiveLaw News Network

25 Oct 2021 5:09 AM GMT

  • केंद्र सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के 10 अतिरिक्त न्यायाधीशों की स्थायी न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति करने की अधिसूचना जारी की

    केंद्र सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के 10 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की।

    जिन अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की गई है, वे हैं:

    i) जस्टिस सुवीर सहगल,

    ii) जस्टिस अलका सरीन,

    iii) जस्टिस जसगुरप्रीत सिंह पुरी,

    iv) जस्टिस अशोक कुमार वर्मा,

    v) जस्टिस संत परकाशी

    vi) जस्टिस मीनाक्षी आई मेहता,

    vii) जस्टिस करमजीत सिंह

    viii) जस्टिस विवेक पुरी,

    ix) जस्टिस अर्चना पुरी और

    x) जस्टिस राजेश भारद्वाज।

    नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे



    Next Story