केंद्र ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पांच अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
LiveLaw News Network
28 Oct 2021 4:09 PM IST
केंद्र सरकार ने गुरुवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पांच अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति को अधिसूचना जारी की।
न्यायाधीशों के नाम हैं:
1) विकास सूरी, एडवोकेट
2) संदीप मौदगिल, एडवोकेट
3) विनोद शर्मा (भारद्वाज), एडवोकेट
4)पंकज जैन, एडवोकेट
5) जसजीत सिंह बेदी, एडवोकेट
इस संबंध में जारी एक अधिसूचना में कहा गया:
"भारत के संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति (i) विकास सूरी, (ii) संदीप मौदगिल, (iii) विनोद शर्मा (भारद्वाज), (iv) पंकज जैन और (v) जसजीत सिंह बेदी को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करते हैं। इनकी उक्त नियुक्त पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए होगी।"
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक सितंबर, 2021 को हुई अपनी बैठक में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में निम्नलिखित अधिवक्ताओं को न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी:
1. विकास सूरी,
2. विनोद शर्मा (भारद्वाज),
3. पंकज जैन, और
4. जसजीत सिंह बेदी।
अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें