केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सात अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की

LiveLaw News Network

23 March 2021 10:31 AM IST

  • केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सात अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की

    केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में 7 न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की है।

    अधिसूचना में शामिल न्यायिक अधिकारियों के नाम इस प्रकार है:

    मो. असलम,

    अनिल कुमार ओझा,

    साधना रानी (ठाकुर),

    नवीन श्रीवास्तव,

    सैयद आफ़ताब हुसैन रिज़वी,

    अजय त्यागी,

    अजय कुमार श्रीवास्तव- I

    वे वरिष्ठता के उपरोक्त क्रम में पद धारण करेंगे।

    फरवरी, 2021 में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा इन नामों की सिफारिश की गई थी।

    यह निर्दिष्ट किया जाता है कि साधना रानी (ठाकुर), सैयद आफ़ताब हुसैन रिज़वी और अजय कुमार श्रीवास्तव- I की नियुक्ति उनके संबंधित कार्यालयों के प्रभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए होगी।

    हालांकि, मोहम्मद असलम, अनिल कुमार ओझा, नवीन श्रीवास्तव और अजय त्यागी की नियुक्ति की अवधि दिनांक 14 जनवरी, 2023, 1 जुलाई, 2022, 19 दिसंबर, 1921, 31 दिसंबर, 2022 तक अपने कार्यालयों के प्रभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी।

    इनके अलावा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने निम्न अधिकारियों की पदोन्नति के लिए भी सिफारिश की थी- अनिल कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश त्रिपाठी, उमेश चंद्र शर्मा और सैय्यद वज़ मियाँ।

    हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना इन के बारों में कुछ नहीं कहा गया है।

    अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें



    Next Story