बॉम्बे हाईकोर्ट को कोल्हापुर में चौथी पीठ मिली, 18 अगस्त से शुरू होगी सुनवाई

Shahadat

2 Aug 2025 10:16 AM IST

  • बॉम्बे हाईकोर्ट को कोल्हापुर में चौथी पीठ मिली, 18 अगस्त से शुरू होगी सुनवाई

    एक बड़े घटनाक्रम में बॉम्बे हाईकोर्ट को अंततः पश्चिमी महाराष्ट्र के लिए कोल्हापुर ज़िले में एक पीठ मिल जाएगी, जो 18 अगस्त से हाईकोर्ट की चौथी पीठ होगी।

    इस आशय की एक अधिसूचना चीफ जस्टिस आलोक अराधे ने शुक्रवार (1 अगस्त) को जारी की।

    अधिसूचना में कहा गया,

    "राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 (1956 का क्रमांक 37) की धारा 51 की उपधारा (3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों और इस संबंध में मुझे सक्षम बनाने वाली अन्य सभी शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं आलोक अराधे, बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, महाराष्ट्र के राज्यपाल के अनुमोदन से 18 अगस्त 2025 से कोल्हापुर को एक ऐसे स्थान के रूप में नियुक्त करता हूं, जहां हाईकोर्ट के जज और खंडपीठ भी बैठ सकें।"

    सूत्रों के अनुसार, सोमवार (4 अगस्त) तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि कोल्हापुर पीठ में कितने जज बैठेंगे, जिसका उद्घाटन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) भूषण गवई द्वारा किए जाने की संभावना है।

    गौरतलब है कि बॉम्बे हाईकोर्ट की वर्तमान में एक पीठ मुंबई में है, जो इसकी मुख्य पीठ है। इसके अलावा, नागपुर तथा औरंगाबाद में दो अलग-अलग पीठ हैं। हाईकोर्ट की तीसरी पीठ गोवा में है। अब कोल्हापुर में चौथी पीठ होगी।

    यह भी बताना अनुचित नहीं होगा कि पिछले 20 से अधिक वर्षों से वादियों और वकीलों का बोझ कम करने के लिए कोल्हापुर में एक पीठ की मांग की जा रही है, जिन्हें वर्तमान में मुख्य पीठ मुंबई के अधिकार क्षेत्र में है, की यात्रा करनी पड़ती थी।

    कोल्हापुर पीठ के अधिकार क्षेत्र में छह जिले - सतारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग - आने की संभावना है।

    इस घटनाक्रम का स्वागत करते हुए बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा (BCMG) के सदस्य वकील उदय वरुंजिकर ने कहा,

    "पश्चिमी महाराष्ट्र और दक्षिणी कोंकण के लिए यह पीठ सभी वादियों को शीघ्र न्याय पाने के उनके अधिकार को लागू करने में मदद करेगी। यह हाईकोर्ट के विकेंद्रीकरण का दूसरा प्रयास है। नागपुर पीठ पहले से ही अस्तित्व में थी, लेकिन औरंगाबाद (संभाजीनगर) पीठ 1982 में स्थापित की गई। मैं कोल्हापुर पीठ की स्थापना का स्वागत करता हूं।"

    Next Story