पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग लेकर हाईकोर्ट पहुंचे सलमान खान

Shahadat

10 Dec 2025 7:13 PM IST

  • पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग लेकर हाईकोर्ट पहुंचे सलमान खान

    बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्लीहाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया।

    इस मामले की सुनवाई कल यानी गुरुवार को जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा करेंगे।

    यह केस जॉन डूज़ (अनजान एंटिटीज़) समेत कई डिफेंडेंट के खिलाफ फाइल किया गया।

    एक्टर अपनी पर्सनैलिटी, जिसमें उनकी इमेज, आवाज़ और दूसरी खूबियां शामिल हैं, उनका उनकी सहमति या इजाज़त के बिना कमर्शियल इस्तेमाल किए जाने से दुखी हैं।

    08 दिसंबर को एक्टर नंदमुरी तारक रामा राव, जिन्हें NTR जूनियर के नाम से जाना जाता है, ने भी इसी तरह की राहत के लिए कोर्ट का रुख किया था।

    जस्टिस अरोड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को निर्देश दिया था कि वे उनके केस को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) रूल्स, 2021 के तहत शिकायत मानें।

    हाल ही में कोऑर्डिनेट बेंच ने “द आर्ट ऑफ़ लिविंग” फाउंडेशन के फाउंडर श्री श्री रविशंकर, तेलुगु एक्टर नागार्जुन, बॉलीवुड एक्टर ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर के पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा करते हुए ऑर्डर पास किए हैं।

    खास तौर पर, जस्टिस अरोड़ा ने हाल ही में जर्नलिस्ट सुधीर चौधरी के पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा की थी, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कथित रूप से गुमराह करने वाले और AI से बने वीडियो के सर्कुलेशन के संबंध में राहत मांगी थी।

    जज ने पॉडकास्टर राज शमानी के पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा करते हुए एक जॉन डो ऑर्डर भी पास किया, यह देखते हुए कि वह भारत में एक जाना-माना चेहरा हैं, खासकर कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में।

    Title: Salman Khan v. Ashok Kumar v. Ors

    Next Story