असम : हत्सिंगिमारी में नए जिला एवं सत्र न्यायालय का उद्घाटन

LiveLaw News Network

9 Nov 2021 12:04 PM IST

  • असम : हत्सिंगिमारी में नए जिला एवं सत्र न्यायालय का उद्घाटन

    गुवाहाटी हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अचिंत्य मल्ला बुजोर बरुआ ने छह नवंबर, 2021 को दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले के हत्सिंगिमारी में जिला और सत्र न्यायालय का उद्घाटन किया। तत्कालीन दक्षिण सलमारा-मनकाचर उप-मंडल को एक जिले का दर्जा दिए जाने के बाद वर्ष 2016 में उद्घाटन कार्यक्रम में धुबरी जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले के नवनियुक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अन्य न्यायिक अधिकारी, मनकाचर निर्वाचन क्षेत्र के स्थानीय विधायक, उपायुक्त और दक्षिण के अधीक्षक ने कार्यकर्म में भाग लिया। सलमारा-मनकाचर जिला, वकील संघ, धुबरी के अध्यक्ष और अन्य अधिवक्ताओं सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी की।

    इस नए जिला न्यायालय परिसर का उद्घाटन करने से पहले इस क्षेत्र के वादियों को धुबरी में जिला न्यायालय का रुख करना पड़ता था। यहां ब्रह्मपुत्र नदी को पार करके तीन घंटे की कठिन यात्रा के बाद पहुंचा जा सकता। बरसात के मौसम में यात्रा और भी कठिन और जीवन के लिए आशंकित हो जाती है।

    इसके अलावा, संचार के साधन भी आसानी से सुलभ नहीं है। नई जिला न्यायपालिका खुलने के बाद वादियों को हो रही दिक्कतें दूर हो जाएंगी।

    Next Story